The Curious Parent

The Curious Parent

The Curious Parent एक audio किताब हैं, जो kuku fm पर उपलब्ध है। इसके लेखक हैं Harpreet S Grover

हर रोज़ हम बच्चों के साथ समय बिताते है। हमारा हर बिताया हुआ समय बच्चों पर एक छोटी सी छाप छोड़ देता है। छोटी छोटी चापों से गुजर कर बच्चा बड़ा होता है। हर छाप का बच्चे पर असर होता है। इस किताब मे हरप्रीत ग्रोवर जी ने बच्चों के पालन-पोषण के बारे में बहुत ही विस्तार से समझाया है।

इस किताब मे हरप्रीत जी ने बहुत अच्छे से ये बात समझाई है कि कैसे एक स्वस्थ बच्चे को Genius बनाया जा सकता है। कोई भी बच्चा अलग नहीं होता है। अलग बनती है उसे हमारी परवरिश। अगर आप भी चाहते हो की आपका बच्चा Genius बने, तो अपको भी ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए। ये आपके बच्चे की अच्छी परवरिश और अच्छे भविष्य के लिए है।

The Curious Parent

अगर आपके पास ये सुनने का समय नहीं है, या आप इस App का प्रयोग नहीं करना चाहते तो, इस किताब से बहुत सारी जानकारियाँ हमने अपने लेख मे दी हैं जिसका नाम है “बच्चे को Genius कैसे बनाएं?” आप इसे जरूर पढ़ें।

किताब के लेखक

writer The Curious Parent

Harpreet S Grover

नमस्ते, मैंने पिछले कुछ साल बच्चों और पालन-पोषण के बारे में पढ़ने, लिखने और सोचने में बिताए हैं।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x