प्रिया गुप्ता

हिन्दी कवियित्री

प्रिया गुप्ता जी का जन्म 10 मई को दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल मे हुआ था। इन्होंने स्नातक (अंग्रेज़ी) में किया है। श्री अभय शंकर जी इनके पति हैं। माता का नाम कुंती देवी और पिता श्री निवास गुप्ता जी हैं। इनकी अभिरुचि -शास्त्री संगीत, पढना – पढ़ाना, ध्यान सामायिक एवं श्रेष्टतम की खोज, सच्चाई और अच्छाई को प्रोत्साहन करना ,आडंबर विहीन ,सादगी पूर्ण जीवन जीने में विश्वास /

प्रिया जी बताती हैं कि, जो उनके ह्रदय ने महसूस किया हमारी कलम ने उसे पंक्ति बद्ध कर दिया। सारी कविताएँ बिना किसी प्रयास स्वतः ही लिख गई हैं क्योंकि जब भी दिल को कुछ छूता है भाव उठते हैं हमारा बस हमारी कलम पर नहीं रहता।

उपलब्धियां

  • 4 पुस्तक में co author  कर चुकी हूँ
  • बहुत सारे सम्मानित मंचो पर लाइव आयी हूँ ।
  • प्रकाशित काव्यकृति/रचना– “मैं  नारी हूं” वोमेंस एक्सप्रेस, साहित्य वशुधा, sahityanama, साहित्य उन्नण, हरियाणा दर्पण, बिहार टाइम्स, नवीन कदम छत्तीसगढ़, आदि पत्र-पत्रिकाओं में  प्रकाशित हो चुकी है।
  • सम्मान पत्र- सहित्य उन्नयन, नवीन कदम, sahitynama, देवभूमी मंच, सहित्य वसुधा, हिन्दी साहित्य ज्योति पुंज, आगमन, आगमन प्राइम, स्टोरी मिरर, सहित्य उथान, साहित्य अंकुर,मेरी कलम मेरी कृतिमान इत्यादि में मंचो द्वारा बहुत सम्मानित सदस्य हूं।

इनकी रचनायें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x