रोहताश वर्मा ‘मुसाफ़िर’
रोहताश वर्मा उर्फ ‘मुसाफ़िर’ जो की खरसंडी, हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाले हैं।
इन्होंने एम.ए,बी.एड हिंदी साहित्य। मे किया हुआ है।
इनकी पहली किताब है “झरोखे से आवाज “सभी ओनलाइन प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर लेखन जारी। हिंदी साहित्य की लगभग सभी विधाओं में जैसे – कविता, ग़ज़ल, नज़्म, लघुकथा, कहानी, उपन्यास, नाटक, यात्रा-वृतांत आदि में लेखन जारी। कुछ हिंदी गाने व भजन भी लिखें है।
मेरी रूचि – क्रिकेट खेलना, पुस्तकें पढ़ना, फिल्में देखना तथा गाने गाना। फेसबुक, इंस्टाग्राम, your quote, nojoto और ब्लॉग पर मुझे फॉलो कर सकते हैं।
मेरा ब्लॉग –
Rkvthoughts.blogspot.com