मैं दीपा गोमी हरियाणा से हूं। मैं एक अध्यापिका हूँ। मुझे नृत्य और लेखन पसंद है।
उपलब्धियां
जीवन के हर रंग को देखा है चाहे वह रिश्तों का हो ,चाहे संघर्षों का, चाहे दिल टूटने और जुड़ने का। मां हूं, पत्नी हूं, स्त्री हूं।
"हालात नहीं बदलते हम बदल जाते हैं,जज्बात नहीं बदलते हम बदल जाते हैं। खुशियां तो रहती हैं वैसी ही,संग होते हैं सभी, पर साथ बदल जाते हैं।"
डायरी लिखना सबसे ज्यादा पसंद है । अपनी जिंदगी के हर बीते दिन से प्रेरित होती हूं।