अभिषेक श्रीवास्तव “शिवाजी”

अभिषेक श्रीवास्तव

कविता और शायरी

अभिषेक श्रीवास्तव उर्फ “शिवाजी” ये मूलतः मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के निवासी हैं, इन्होंने कंप्यूटर विज्ञान के साथ अपनी स्नातक पूर्ण की है, और ये कंप्यूटर के साथ-साथ हिंदी साहित्य में भी काफी रुचि रखते हैं।

यह लेखन और पाठन से संबंधित प्रतियोगिताओं और कविताओं में भाग लेने के लिए उत्सुक रहते हैं।

उपलब्धियां

अभी तक करीब 180 रचनाएं लिख चुके हैं, और यह “काव्य एक ख्याल” नामक लेखन समुदाय के संस्थापक और “काव्य का कारवां” आनलाईन ओपन माइक प्लेटफार्म के सह संस्थापक हैं।

अभिषेक जी ने ग्राम सिंहपुर शहडोल के वरिष्ठ साहित्यकार श्री मृगेंद्र श्रीवास्तव जी के मार्गदर्शन से काव्य लेखन में कदम रखा एवं यह अंतराष्ट्रीय कवि शैलेश लोढ़ा जी को अपना आदर्श मानते हैं।

Insta:- @Shrivastava_alfazz

इनकी रचनायें

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x